शहर हाई रिस्क कैटेगरी में, इसलिए टोटल लॉकडाउन

कोराेना के 32 मरीज इंदौर में भर्ती हैं। शहर हाई रिस्क कैटेगरी में पहुंच चुका है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन ने पूरा जोर लगाना शुरू कर दिया है। रानीपुरा, खजराना, चंदन नगर समेत 6 इलाके पूरी तरह से सील हैं। जो जहां है, वहीं रहेगा। इन्हीं इलाकों में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं। सोमवार को टोटल लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल, दूध, सब्जी, किराना, दवा समेत सभी जरूरी सामानों की दुकानों पर ताला लग गया। पुलिस सड़कों पर दिखने वाले लोगों की डंडों से पिटाई करने लगी। हालात ऐसे हो गए कि मोहल्लों में पुलिस का सायरन सुनते ही बाहर झांक रहे लोग घर के अंदर घुस गए। सुबह से दूध को लेकर लोगों को परेशानी हुई। लोगों का कहना था कि हमें पता नहीं था कि दूध भी मिलना बंद हो जाएगा। एक मां 2 साल की बच्ची को लेकर दूध के लिए भटकती देखी गई।