अब तक 1209 मामले: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- सभी सहयोग करें, नहीं तो सब शून्य हो जाएगा

 कोरोवायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार हर संभव कोशिश में जुटी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को स्थानीय निर्माताओं के साथ मिलकर अगले 2 महीने में 30 हजार वेंटिलेटर बनाने को कहा गया है। नोएडा के एग्वा हेल्थकेयर को एक महीने में 10 हजार वेंटिलेटर बनाने को कहा गया है। वहां से अप्रैल के दूसरे हफ्ते में सप्लाई शुरू होने की उम्मीद है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) अगले हफ्ते से रोजाना 20 हजार एन-99 मास्क बनाना शुरू कर देगा। वहीं, दो घरेलू निर्माता प्रतिदिन 50 हजार एन95 मास्क बना रहे हैं। अनुमान है कि अगले हफ्ते तक यह संख्या एक लाख मास्क प्रतिदिन हो जाएगी। देश के अस्पतालों में 11 लाख 95 हजार एन95 मास्क उपलब्ध हैं। इनके अतिरिक्त दो दिन में 2 लाख मास्क बांटे जा चुके हैं। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को कहा, ‘‘पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 92 नए मामले सामने आए हैं। 4 मौतें हुई हैं। भारत में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 1071 और कोरोना से 29 मौते अब तक हो गई है। देश में कहीं भी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है, यह सिर्फ लोकल ट्रांसमिशन है।


उन्होंने कहा कि अब ऐसी स्थिति हो गई है कि हम कहीं भी कम्युनिटी लिख देते हैं तो उसका अलग मतलब निकाला जाता है। तकनीकी तौर पर हमारे देश में लोकल ट्रांसमिशन के स्टेज में हैं। आज हमारे पास चुनौती है कि जो भी दिशा निर्देश हैं, उनका कैसे पालन करते हैं। समाज में कोई भी व्यक्ति सहयोग नहीं करता है तो अब तक जो रिजल्ट आया है, वह सब फेल हो जाएगा। हम फिर से जीरो पर आ जाएंगे। आपसे आग्रह है कि सौ फीसदी अलर्ट रहें। आज जरूरी है कि हम पूरी सावधानी से देश को इस बीमारी से निजात दिलाने में अपना योगदान दें